Passport Apply Online : पासपोर्ट अप्वाइंटमेंट ऑनलाइन कैसे बुक करें, यहां देखें सबसे आसान तरीका, दस्तावेज सहित पूरी जानकारी

Passport Apply Online
Our Score
यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 1 Average: 5]

Passport Apply Online आज के समय में पासपोर्ट केवल देश-विदेश की यात्रा करने तक ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि पासपोर्ट हमारे पहचान का एक बहुत ही अहम दस्तावेज बन चुका है। भारतीय नागरिकों के पास एक वैलिड पासपोर्ट होना जरूरी है अगर आप विदेश जाने का सोच रहे हैं और तो आपके पास एक पासपोर्ट होना जरूरी है उसके बाद ही आप देश-विदेश की सीमाओं को पार कर सकते हैं। सरकार ने पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया को काफी हद तक आसान कर दिया है अब आपको एजेंट के चक्कर काटने और ज्यादा पैसे खर्च करने की आवश्यकता नहीं है आप ऑनलाइन के माध्यम से भी अपने पासपोर्ट को बनवा सकते हैं।

पासपोर्ट क्या होता है और ये क्यों जरूरी है ?

Passport Apply Online: पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा जारी होने वाला एक आधिकारिक यात्रा का दस्तावेज होता है जिसके माध्यम से व्यक्ति की नागरिकता और उसकी पहचान की पुष्टि होती है। पासपोर्ट देश/ विदेश यात्रा करने के साथ-साथ वीजा, बैंकिंग, केवाईसी, अंतर्राष्ट्रीय परीक्षाओं और इमीग्रेशन की प्रक्रिया में भी बहुत जरूरी होता है और इसकी आवश्यकता जरूर पड़ती है।

पासपोर्ट अधिनियम 1967 के तहत भारत सरकार अलग-अलग तरह के पासपोर्ट जारी करती है Passport Apply Online के लिए आपको किन-किन दस्तावेज की आवश्यकता पड़ेगी और आपको किस प्रकार ऑनलाइन बुकिंग करना है आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए कितनी फीस देनी होगी इसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में विस्तार से बताई जाएगी इसलिए आर्टिकल को अंत तक पूरा जरूर पढ़ें।

यह भी पढ़ें : PM Scholarship Scheme 2026: प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति योजना के आवेदन शुरू, देखें पात्रता और जल्द करें अप्लाई

यह भी पढ़ें : Credit Card Apply Without Income Proof: अब बिना आय प्रमाण के बनाये क्रेडिट कार्ड, यह है सबसे आसान तरीका स्टेप बाय स्टेप फॉलो करें

Passport Apply Online- पासपोर्ट के प्रकार

हमारे देश में सामान्य तौर पर निम्न प्रकार के पासपोर्ट चलते हैं :-

  • सामान्य पासपोर्ट ( ordinary/ blue) यह पासपोर्ट आम नागरिकों के लिए जारी किया जाता है।
  • राजनायिक पासपोर्ट ( diplomatic /Maroon ) इस प्रकार का पासपोर्ट राजनायिकों के लिए जारी किया जाता है।
  • आधिकारिक पासपोर्ट ( official /white) यह पासपोर्ट सरकारी ड्यूटी पर जाने वाले अधिकारियों के लिए होता है।

Passport Apply Online- आवश्यक दस्तावेज

पहचान प्रमाण के लिए-

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • सरकारी सेवा पहचान पत्र
  • फोटो क्रेडिट कार्ड
  • पेंशन डॉक्यूमेंट

पते के प्रमाण के लिए-

  • यूटिलिटी बिल ( बिजली, पानी, गैस, टेलीफोन)
  • रेंट एग्रीमेंट
  • बैंक स्टेटमेंट
  • आधार कार्ड (एड्रेस के साथ वाला )
  • इनकम टैक्स एसेसमेंट ऑर्डर

जन्म के प्रमाण के लिए

  • नगर पालिका प्राधिकरण या जन्म और मृत्यु रजिस्टर द्वारा जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट
  • स्कूल छोड़ने की मार्कशीट
  • अनाथालय /चाइल्ड केयर हेड द्वारा जारी किया गया घोषणा पत्र
  • राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी की गई जन्म तिथि का सर्टिफिकेट

फोटो के प्रमाण के लिए –

  • सफेद बैकग्राउंड वाली पासपोर्ट साइज दो फोटो (हाल ही की)

भारत की नागरिकता प्रमाण के लिए-

  • इनेक्सचर फॉर्मेट
  • क्रिमिनल ना होने का एफिडेविट

Passport Apply Online के लिए लगने वाला शुल्क

पासपोर्ट बनवाने के लिए ₹1500 से लेकर ₹2000 तक की फीस का भुगतान करना पड़ता है यदि आप अर्जेंट में पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज देने होंगे।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया [Passport Apply Online]

  • पहले आपको पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर जाना होगा।
  • अब वहां जाकर आपको नए यूजर के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा यह सीधा आपको रजिस्ट्रेशन पेज पर ले जाएगा।
  • यहां आप जिस शहर में रहते हैं उस शहर के ऑफिस को सेलेक्ट करें और अपना नाम दर्ज करें ध्यान रखें कि आप अपना नाम वैसा ही लिखे जैसा आपकी डॉक्यूमेंट में लिखा हो दी गई सभी जानकारी को भली भांति भरें।
  • अपना काम पूरा होने के पश्चात रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • अब आपको पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर वापस जाना होगा।
  • वहां आपको हरे हर रंग की लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब अपना ईमेल आईडी दर्ज करें और Continue के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको Apply For Passport / Reissue Of Passport के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने click here to application form online का ऑप्शन आएगा या alternative to उसी में मौजूद रहता है।
  • अब आपके सामने कई ऑप्शन प्रदर्शित होंगे जिसमें न्यू पासपोर्ट, रीइशू पासपोर्ट, तत्काल पासपोर्ट, सामान्य पासपोर्ट, 38 पाने या 60 पाने का पासवर्ड चुनने का विकल्प आएगा आपको अपनी जरूरत के मुताबिक सही विकल्प का चयन करके Next के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपको अगले पेज में अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ निजी जानकारियां दर्ज करनी होगी।
  • फॉर्म भर लेने के पश्चात नीचे submit application form के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • फॉर्म भर लेने के बाद एक बार फिर उस वेब पेज पर वापस जाएं इसके बारे में नए नंबर पर बताया गया है।
  • अब आप view saved/ submitted application पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर आपको वही पेज देखने को मिलेगा जिसे आपने थोड़ी देर पहले सबमिट किया था।
  • अब साइड में बने रेडियो बटन पर क्लिक करें और pay schedule appointment के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • अब आपको online payment के ऑप्शन का चयन करना होगा और नेक्स्ट पर क्लिक करें।
  • PSK location के साइड में बने ड्रॉप डाउन के मेंन्यु के बटन को क्लिक करें और अपने सुविधा के अनुसार सही समय और तारीख का चयन करें।
  • अब आपको pay and appointment के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • यह आपको सीधा पेमेंट गेटवे पेज पर ले जाएगा जैसे ही आपका पेमेंट प्रोसेस पूरा होगा आपको वापस पासपोर्ट सेवा पोर्टल पर ले जाएगा।
  • अब आपके सामने appointment confirmation का पेज आएगा।
  • यह आपको Passport Seva Kendra (PSK) से मिले appointment की पूरी जानकारी देगा।
  • अब आपको Print application receipt जो ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसमें आपको अपने एप्लीकेशन मिलेगा एक बार फिर Print application receipts पर क्लिक करें।
  • अब अगले पेज पर एप्लीकेशन रिसिप्ट का प्रीव्यू देखने को मिलेगा एक बार फिर आपको print application receipt पर क्लिक करना होगा ऐसा करने पर आप अपने अपॉइंटमेंट कंफर्मेशन को फाइनली प्रिंट आउट कर पाएंगे।
  • को पासपोर्ट सेवा केंद्र में एंट्री करने के लिए इस रिसिप्ट के प्रिंट आउट की आवश्यकता होगी जो आपने निकली है इसे साथ लेकर जाना अनिवार्य है अगर आपके पास अभी डॉक्यूमेंट मौजूद है तो आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा।

नोट – पासपोर्ट पुलिस वेरिफिकेशन होने के पश्चात ही आपको प्राप्त हो सकता है।

FAQ-

पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी, कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस, जन्म सर्टिफिकेट, यूटिलिटी बिल, बैंक स्टेटमेंट आदि।

क्या मुझे भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए 10th मार्कशीट देना अनिवार्य है?

भारतीय पासपोर्ट बनाने के लिए 10th मार्कशीट देना अनिवार्य नहीं है अन्य डॉक्यूमेंट के आधार पर भी पासपोर्ट बनवाया जा सकता है।

क्या भारतीय पासपोर्ट बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र जरूरी है?

नहीं अगर आपके पास जन्म तिथि सिद्ध करने वाले अन्य डॉक्यूमेंट जैसे स्कूल छोड़ने की मार्कशीट आदि मौजूद हैं तो जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता नहीं है

क्या पासपोर्ट बनवाने के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य है?

पासपोर्ट बनवाने के लिए पैन कार्ड होना अनिवार्य नहीं है अगर आपके पास आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि डॉक्यूमेंट है तो।

Our Score
यहाँ हमें 5 स्टार की रेटिंग दें।
[Total: 1 Average: 5]

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Join Telegram
Scroll to Top